www.beawarhistory.com
Live
Part
- 1 | Part
- 2 |
Part - 3
‘‘ब्यावर जानो नवम् प्रश्नोत्त्तरी प्रतियोगिता 2014’’ व ‘‘विज्ञान दिवस’’
के विजेता के पारितोषित वितरण समारोह सम्पन्न
ब्यावर, स्थानीय राज. पटेल उ. मा. वि. ब्यावर में 28.02.2014 को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जे. एम. डी. ट्रस्ट के डा. आशा खन्ना, अध्यक्षता श्री के. पी. चैहान प्रधानाचार्य राज. जैन गुरूकुल उ. मा. वि. ब्यावर व विशिष्ट अतिथि इतिहासकार श्री वासुदेव मंगल थे। दिनांक 26.02.2014 को आयोजित निबन्ध प्रतियोगिता में जूही कटारिया बाल मन्दिर प्रथम, जितेन्द्र, पटेल स्कूल द्वितीय व खुशबूनाथ छावनी स्कूल ब्यावर रहीं। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रिंस शर्मा पटेल स्कूल प्रथम, अनिता मेघवाल डिग्गी गल्र्स स्कूल द्वितीय व वृत्तिका दाधीच बाल मन्दिर स्कूल तृतीय रही। जे एम डी ट्रस्ट की ओर से विज्ञान माॅडल प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ माॅडल राज. पटेल स्कूल के पवनसिंह का आॅटोमैटिक स्ट्रीट लाइट स्विचिंग को घोषित किया गया एवं 1100/- रूपये का नगर पुरस्कार कल्पना चावला की स्मृति में प्रदान किया गया। इसी प्रतियोगिता मेें राकेश साहू कंचनदेवी स्कूल को द्वितीय तथा प्रदीपसिंह पटेल स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में ब्यावर शहर में 2013 विज्ञान वर्ग कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में मेरिट प्राप्त करने वाली छात्रा नेहा भोजवानी बाल मंदिर स्कूल को सिल्वर मैडल द्वारा सम्मानित किया गया। स्व. श्रीमती गीता देवी मंगल की स्मृति में आयोजित ‘‘ब्यावर जानो नवम् प्रश्नोत्त्तरी प्रतियोगिता 2014’’ के विजेता प्रथम स्थान पर चेतन प्रकाश व शंकरसिंह चैहान जैन गुरूकुल स्कूल, द्वितीय स्थान पर अर्चना डिग्गी गल्र्स स्कूल, तृतीय स्थान पर पदमा चैहान छावणी गल्र्स स्कूल, पंकच कच्छावा राज. पटेल स्कूल को तथा अन्य 34 प्रतियाभागियों को वासुदेव मंगल द्वारा प्रमाण-पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गये। विज्ञान दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों में शहर के 8 विद्यालयों के 25 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन रसायनशास्त्र के व्याखाता श्री नीलू रावत ने किया। इस अवसर पर कौन बनेगा महाकरोड़पति में 25 लाख रूपये के पुरस्कार के विजेता श्री अरूण कुमार मंगल का भी विद्यालय द्वारा स्वागत किया गया।