vasudeomangal@gmail.com
स्थापना दिवस पर अन्तर-विद्यालय स्तरीय
‘‘ब्यावर-प्रष्नोत्तरी’’ आयोजित
ब्यावर के 178वें स्थापना दिवस पर इतिहासवत्त्े ाा एव
ं ब्यावर की वेबसाईट
www.beawarhistory.com के रचनाकार श्री वासुदेव मंगल के द्वारा अपनी
धर्मपर्तिन स्वर्गीय श्री गीतादेवी मंगल की पावन स्मृति में नगर के प्रमुख सरकारी
विद्यालय में सीनियर सैकण्डरी स्तर पर नवम ब्यावर को जानो प्रष्न्नोत्तरी प्रतियोगिता
सफलतापूर्वक आयोजित की गई। जिसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया
एवं ब्यावर शहर के गौरवमयी इतिहास को प्रष्नों के माध्यम से जानने का प्रयास
किया। जैन गुरूकुल सी. उच्च मा. विद्यलाय के तत्वाधान में शहर की पटेल स्कूल,
सनातन स्कूल, डिग्गी एवं छावनी गल्र्स स्कूल के लगभग 500 विद्यार्थीयों ने इस
अनूठी प्रतियोगिता में भाग लिया। प्राचार्य श्री के पी चैहान ने बताया कि गीता
कोचिंग सेन्टर द्वारा प्रायोजित इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले एवं
समग्र रूप से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागीयों को आगामी विज्ञान दिवस पर
आयोजित एक भव्य समारोह में पुरस्कृत किया जावेगा। प्रतियोगिता के संयोजक
मंगल स्टुडियो के श्री प्रवीण मंगल के अनुसार 25 फरवरी को परिणाम वेब साईट पर
उपलब्ध करा दिया जावेगें। ज्ञात रहे कि श्री वासुदेव मंगल द्वारा सन् 2005 से उक्त
नगर स्तरीय प्रतियोगिता का प्रतिवर्ष आयोजन किया जा रहा है, जिसके माध्यम से
युवा वर्ग में अपने शहर के इतिहास के प्रति जिज्ञासा एवं उत्साह निरन्तर रूप से
बढ़ता रहा है।
|