श्रीमान् अश्विनी वैष्णव साहिब
रेलमन्त्री भारत सरकार
दिल्ली
विषय : ब्यावर रेल्वे स्टेशन को जँक्शन बनाये जाने हेतु अपील।
माननीय महोदय,
माननीय आप मारवाड़ जोधपुर के होने के कारण ब्यावर क्षेत्र से भली-भाँति वाकिफ
हैं। भोगोलिक दृष्टि से ब्यावर जोधपुर के पूर्व दक्षिणी भाग में बसा हुआ सिटी
है जो रेल्वे की दिल्ली अहमदाबाद ब्रोडगेज रेल्वे लाईन का अजमेर के दक्षिण वाला
महत्वपूर्ण रेल्वे स्टेशन हैं यह स्टेशन सन् 1878 का है।
श्रीमान् चूंकि केन्द्र सरकार अमृत योजना में ब्यावर स्टेशन का नये सिरे से
आमूल चूल निर्माण व जीर्णोद्धार कर रही है।
इसी कड़ी में प्रार्थना है कि आप ब्यावर स्टेशन व सिटी का जो हालिया जिला घोषित
हुआ है का इतने बडे़ स्तर पर विकास कर रहे है तो आपसे विनम्र प्रार्थना है कि
लगते हाथ आप ब्यावर से रूपनगर, बाबरा, रास, लाम्बिया, जसनगर होते हुए मेड़ता रोड़
तक पचास किलोमीटर की एक ब्रॉडगेज रेल्वे लाईन डालकर ब्यावर को जंक्शन की बहुत
बड़ी सोगात देकर कृतार्थ कर सकेगें।
श्रीमान् ब्यावर सिटी 185 साल से व्यापार और उद्योगों के क्रानिकल व्यापार ऊन,
कपास, रूई, अनाज, सिमेण्ट, सिरेमिक का मटीरियल ग्रेनाइट स्टोन, जिप्सम इत्यादि
जिन्सों का महत्वपूर्ण केन्द्र है साथ ही अनेक प्रकार के खनिज पदार्थों का
उत्पादन केन्द्र होने से इन सभी गुड्स के ट्रान्सपोर्टेशन के भारी राजस्व का
जरिया हो सकता है।
आपका यह कार्य ब्यावर क्षेत्र के चहुँमुख विकास में चार चाँद लगायेगा। ऐसा करने
पर आप ब्यावर को एक बहुत बड़ा तोहफा प्रदान करेंगें। वाजिब जानकर लिखा है।
अपेक्षा ही नहीं, अपित् पूर्ण विश्वास है कि ब्यावर के एक जागरूक फ्री लान्सर
की प्रार्थना पर जरूर गौर फरमायेगें। उम्मीद है आपके राज में ब्यावर जंक्शन
जरूर-जरूर बनेगा।
अग्रिम धन्यवाद के साथ।
प्रार्थी
वासुदेव मंगल
फ्री-लान्सर
- ब्यावरहिस्ट्री डॉट कॉम
दिनांक 04.07.2023
|