ब्यावर
के 176वें
स्थापना
दिवस पर युवा
पीढ़ी में
ब्यावर के
ऐतिहासिक
एवं गोरवमयी
अतीत के
प्रति
जागृति लाने
एवं ब्यावर
शहर के
सामाजिक,
सांस्कृतिक,
भौगोलिक
एवं
राजनैतिक
महत्व के
प्रति रूझान
विकसित करने
के उद्देश्य
से
पे्ररणामयी
गीता देवी
मंगल की स्मृति
में राजकीय
पटेल उ. मा.
विद्यालय के
तत्वाधान
में गीता
कोचिंग
सेन्टर
द्वारा
प्रायोजित
एवं
इतिहासविज्ञ
श्री
वासुदेव
मंगल के
निर्देशन
में सप्तम्
ब्यावर जानो
एवं सामान्य
ज्ञान
प्रश्नोत्तरी
प्रतियोगिता
शहर के सभी
प्रमुख
सरकारी
विद्यालयों
में अन्तर-विद्यालय
स्तर पर
आयोजित की गई
थी । जिसमें
राजकीय पटेल
विद्यालय के
अलावा
मोहम्मद अली
सी. सै., जैन
गुरूकुल, सनातन
धर्म उ. मा., राजकीय
बालिका उ. मा.
विद्यालय
छावनी एवं
राजकीय
बालिका
डिग्गी उ. मा.
विद्यालय के
उच्च
माध्यमिक
स्तर के लगभग
1500 छात्र-छात्राओं
ने अपूर्व
उत्साह के
साथ भाग लिया
था।
जिसके
परिणाम
घोषित कर
दिये गये है।
प्रथम स्थान
हमीद खान,
द्वितीय स्थान
विशाल खत्री
और त़तीय स्थान
पर
महेन्द्र
सिंह पंवार
रहे एवं
मकसूद, मोहम्मद
सफीक खान,
समीर सिंह,
निहारिका व
पूजा
फूलवारी
प्रोत्साहन
पुरस्कार
वर्ग में रहे
व अन्य 20
प्रतिभागीयों
को भी प्रमाण
पत्र दिये
जायेगें।
प्रधानाचार्य
श्री दिनेश
आर्य व
इतिहासविज्ञ
श्री
वासुदेव
मंगल ने
बताया कि उक्त
पारितोषित
वितरण
समारोह
विज्ञान
दिवसर पर 28
फरवरी को राज
पटेल उ मा वि
में आयोजित
किया
जायेगा। अन्तर
– विधालय स्तर
पर आयोजित ब्यावर
जानो एवं
सामान्य
ज्ञान प्रश्नोत्तरी
के संयोजक
प्रवीण मंगल
ने बताया कि प्रतियोगी
अपना परिणाम
गीता कोचिंग
सेन्टर
गणपति प्लाजा
पर देख सकते
है। |