राजस्थान दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम
राजस्थान दिवस पर लाॅयन्स क्लब ब्यावर व मानवाधिकार समिति, ब्यावर द्वारा नगर-परिषद उद्यान में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में ब्यावर के 171वें स्थापना दिवस पर ब्यावर जानो प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता केे पुरूस्कार एवं प्रमाण-पत्र वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
समापान समारोह के मुख्य अतिथि उपखण्ड अधिकारी श्री राजेश कुमार चैहान थे, विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर परिषद आयुक्त श्री बी एल वर्मा, कजोड खण्डेलवाल व वासुदेवजी मंगल है, कार्यक्रम का संचालन हेमन्त दीक्षित ने किया।
समारोह में प्रेरणामयी गीतादेवी मंगल की स्मृति में मंगल फोटो स्टुडियो, भगत चैराह की ओर से प्रथम तीन पुरस्कारों सहित बीस प्रोत्साहन पुरस्कार भी प्रदान किए गए।
|