|
लायन्स क्लब ब्यावर एवं मानवाधिकार समिति के संयुक्त तत्वाधान ब्यावर का 174वाँ स्थापना समारोह रविवार को गायत्री विद्यापीठ में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उद्योगपति देवीलाल बजाज व अध्यक्ष काशी राम शर्मा थे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए इतिहासकार वासुदेत मंगल ने कहा कि ब्यावर को बसाने वाले कर्नल डिक्सन ने सर्वधर्म समभाव को ध्यान में रखते हुए मन्दिर, गुरूद्वारे, गिरजाघर , मन्दिर का विकास किया और आने वाले 100 सालों को ध्यान में रखते हुए शहर को सुन्दर ढंग से बसाया था। उनका सपना था कि उनके शहर के लोग निडर, बहादुर एवं मानवीय मूल्यों को ध्यान में रखते हुए प्रेम स्नेह व भाईचारे से रहते हुए शहर का एवं स्वयं का विकास करे। मंगल अपने मन की पीडा व्यक्त करते हुऐ बताया कि आज भी शहर का विकास एवं सोन्दर्य तथा जिले के लिए तरस रहा है इस मौके पर उस्मान द्वारा एक कविता प्रस्तुत की गई। अध्यक्ष काशीराम शर्मा ने ब्यावर के विकास एवं योगदान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का आश्वासन दिया। अन्त में देवीदास गुरूनानी ने सभी का आभार जताया।
|
|