ब्यावर के 175वें स्थापना दिवस ‘हीरक जयन्ती’ पर मंगल फोटो स्टुडियो व गीता कोचिंग सेन्टर के सौजन्य से श्रीमती गीता देवी मंगल की स्मृति में पिछले पाँच वर्षों से लगातार आयोजित की जा रही ब्यावर जानो प्रश्नात्तरी प्रतियोगिता के अनुक्रम में इस वर्ष आयोजित नगर स्तरीय सभी वर्गों हेतू निबन्ध प्रतियोगिता ‘ब्यावर कल आज और कल’ में प्रथम स्थान पर श्री सुमित चैहान, द्वितीय स्थान पर सुश्री दीपिका अरोडा एवं तृतीय स्थान पर मयंक कुमार कुमावत रहे। इस उपलब्धि हेतू www.beawarhistory.com की ओर से हार्दिक बधाई !

Copyright 2002 beawarhistory.com All Rights Reserved