‘‘ब्यावर’ इतिहास के झरोखे
से.......
✍वासुदेव मंगल की कलम से.......
ब्यावर सिटी (राज.)
छायाकार - प्रवीण मंगल (मंगल फोटो स्टुडियो, ब्यावर)
|
18 नवम्बर सन् 2023 को पिंक सिटी जयपुर
के 296वाँ स्थापना दिवस पर विशेष
रचनाकार - वासुदेव मंगल
जयपुर और ब्यावर शहर की आर्चिटेक्ट पद्धति की बसावट में समानता
1 जयुपर की स्थापना 18 नवम्बर 1728 ईसवीं में - ब्यावर की स्थापना 1
फरवरी 1836 ईसवीं में
2 जयपुर को महाराजा सवाई जयसिंह द्वितीय ने बसाया - ब्यावर को कर्नल
चार्ल्स जाजर्् ड़िक्सन ने क्रोस की आकृति पर बसाया
3 जयपुर की बसावत सात घोड़ से जुते हुए सारथी सहित रथ की आकृति - ब्यावर
की बसावट क्रोस की आकृति
4 जयपुर में सात दरवाजे - ब्यावर में चार दरवाजे
5 जयपुर में दरवाजों की छत के ऊपर दो छतरीयाँ चोकोर - ब्यावर में दरवाजों
की छत के ऊपर दो मीनारे
6 जयपुर बाजारों की सड़के सीधी, चौड़ी और सुन्दर - ब्यावर बजारों की सड़के
सीधी, चौड़ी और लम्बी
7 जयपुर में सड़कों के दोनों ओर पगडण्डी - ब्यावर में सड़कों के दोनों ओर
पगडण्डी
8 जयपुर में पगडण्डी के बाद पक्के बरामदे - ब्यावर में पगडण्डी के बाद
10 फुट के छपरे
9 जयपुर में बरामदे के बाद दुकाने - ब्यावर में चबूतरे के बाद दुकाने
10 जयपुर में नो मुख्य बाजार फिर मौहल्ले - ब्यावर में चार मुख्य बाजार
फिर मौहल्ले
11 जयपुर को बसाये हुए 18 नवम्बर 2023 को आज 295 साल हुए - ब्यावर को
बसाये हुए 1 फरवरी 2023 कों 187 साल हुए
12 जयपुर की मोहल्लों की गलियाँ बाजार में खुलती है। - इसी प्रकार
ब्यावर में मौहल्ले की गली की सड़क बाजार में खुलती है।
13 आज जयपुर 40 मील की परिधी में फैल गया है। - ब्यावर 15 मील की परिधी
में फैल गया है।
14 वर्तमान में जयपुर की जनसंख्या 40 लाख से ऊपर है। - ब्यावर की
जनसंख्या 5 लाख से ऊपर है।
15 जयपुर राष्ट्रीय राज मार्ग संख्या 8 पर स्थित है। - इसी प्रकार
ब्यावर भी राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 पर स्थित है।
16 जयपुर हीरे जवाहरात व्यापार का शहर है। -ब्यावर फेल्सपार व जिप्सम
के व्यापार का शहर है।
17 जयपुर राजस्थान राज्य की राजधानी है। - ब्यावर मेरवाड़ा बफर स्टेट की
राजधानी रही है।
18 जयपुर शहर की आर्चिटेक्ट पद्धति पर कलात्मक व सुन्दर बेजोड़ तरीके की
बसावट - ब्यावर शहर की भी आर्चिटेक्ट पद्धति पर सुन्दर बसावट
19 जयपुर दिल्ली अहमदाबाद रेल, रोड़, परिवहन रूट का मुख्य मध्य स्टेशन -
इसी प्रकार ब्यावर भी दिल्ली अहमदाबाद रेल, रोड़ परिवहन रूट का मध्य
स्टेशन।
20 जयपुर राजस्थान की राजधानी है जबकि ब्यावर राजस्थान का मध्यवर्ती
जिला है।
21 जयपुर को देशी राजा ने बसाया था जबकि ब्यावर को एक सैन्य अंग्रेज
अधिकारी ने बसाया था।
22 जयपुर एक सांस्कृतिक धरोहर शहर है। यह एक कलात्मक ऐतिहासिक शहर है।
जबकि ब्यावर एक व्यापारिक और औद्योगिक शहर है जो राष्ट्रीय स्तर की ऊन
और रूई की मण्डी रहा है।
23 जयपुर पुरानी ढूढ़ाड राज्य की राजधानी है जबकि ब्यावर मारवाड़, मेवाड़
और ढूढ़ांड देशी रियासतों के तिजारत सड़क परिवहन का मार्ग का केन्द्रिय
बिन्दु है। अतः तीनों रियासतों के तिजारत का महत्वपूर्ण केन्द्रिय स्थल
है।
जयपुर वासियों को 296वाँ स्थापना दिवस पर ूूूण्इमंूंतीपेजवतलण्बवउ की
ओर से ढेर सारी बधाईयाँ।
|
|
|