‘‘ब्यावर’ इतिहास के झरोखे
से.......
✍वासुदेव मंगल की कलम से.......
ब्यावर सिटी (राज.)
छायाकार - प्रवीण मंगल (मंगल फोटो स्टुडियो, ब्यावर)
|
20 नवम्बर सन् 2023 को नसीराबाद छावनी
का 206वां स्थापना दिवस व 205 वर्ष
लेखस्तम्भ प्रस्तुतकर्त्ता: वासुदेव मंगल
अजमेर मंे मराठा सरदार बापू जी दौलतराव सिन्धिया ने सन् 1754 ई. से
लेकर 20 नवम्बर 1818 तक हुकुमत की। इस दरम्यान 20 नवम्बर सन् 1818 को
अंग्रेजी हुकुमत के साथ बापूजी दौलत राव सिन्धिया की एक सन्धि हुई जिसके
तहत अंग्रेजों ने अजमेर अपनी नीमच छावनी के बदले में हासिल की।
अंग्रेजी हुकुमत अजमेर आने के पश्चात् 20 नवम्बर सन् 1818 ई. में अजमेर
से दक्षिण पूर्व में 17 मील दूर अजमेर की सैनिक छावनी की स्थापना की।
इस उपलक्ष में अंग्रेजी हुकुमत ने एक शानदार भव्य आयोजन में अपने
कमाण्डर इन चीफ आक्टर लोनी को ‘नसीरूदौला’ की उपाधि से नवाजा। उन्होनें
इस शानदार सम्मान से प्रभावित होकर अजमेर की इस सैनिक छावनी का नाम
‘नसीराबाद’ रक्खा।
आज इस नसीराबाद छावनी को स्थापित हुए 205 वर्ष पूरे हुए। आज इसका यह
206 वां स्थापना दिवस है। खुशी के इस पल में मंगल परिवार व
ब्यावरहिस्ट्री डाट काम नसीराबाद के निवासियों को ढेर सारी बधाई।
|
|
|